नवंबर मासिक राशिफल 2018: दीवाली से लेकर अंत तक ऐसा बीतेगा राशिनुसार यह माह, मिलेगा इन राशियों को लाभ
इस महीने के आरंभ में जहां शुक्र ग्रह की चाल मार्गी होगी। वहीं 6 नवंबर को मंगल धनु से मकर राशि पर प्रवेश करेगा। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानिए कैसा रहेगा आपका नवंबर माह।
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं जो कि माह के पूर्वाध में पराक्रम भाव में नीच होकर वक्री शुक्र के साथ गोचर कर रहे हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो सामान्य बने रहने की उम्मीद है लेकिन आपका आलस्य इस माह आपकी सेहत के आड़े आ सकता है इसलिये आपके लिय सलाह है कि एक्टिव रहें आलसी न बने रहें। रोग के घर के स्वामी शनि हैं जो पंचम भाव में विराजमान हैं।
वहीं छठे घर में मंगल व केतु बैठे हैं इसलिये शुरुआती सप्ताह में थोड़ा सचेत रहें। मंगल के आगे बढ़ने पर किसी तरह की समस्या नहीं दिखाई दे रही। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो अविवाहित प्रेमी जातक विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। सिंगल जातकों की तलाश भी पूरी हो सकती है।
वहीं विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन की बात करें तो कोई तीसरा आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ाने के प्रयास कर सकता है। इस माह आप ऐसे व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि किसी के बहकावे में न आयें इस तरह आपकी शादीशुदा लाइफ अच्छी बनी रहेगी। करियर की बात करें तो व्यवसायी जातकों के लिये इस समय अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की आवश्यकता है।
आपके लिये यह माह काफी अच्छा है। नौकरीशुदा जातकों के लिये हो सकता है माह के पूर्वाध में अपेक्षित परिणाम लाने वाला न रहे लेकिन शुक्र के मार्गी होने के पश्चात माह का उतर्राध आपके लिये अच्छा है। जो जातक नौकरी में परिवर्तन के इच्छुक हैं उन्हें भी माह के उतर्राध में कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है। फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो पूर्वाध सामान्य बने रहने के आसार हैं लेकिन माह के मध्य से लेकर अंत तक का समय बहुत ही शानदार कहा जा सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के स्वामी बुध हैं जो कि पराक्रम भाव में गुरु के साथ गोचर कर रहे हैं। हेल्थ के मामले में आप इस माह काफी ऊर्जावान काफी हेल्दी रहने वाले हैं। रोग घर के स्वामी शनि चौथे स्थान में जिससे माता के स्वास्थ्य को लेकर आप इस माह थोड़े चिंतित रह सकते हैं। वहीं रोमांटिक लाइफ की बात करें तो लव लाइफ के स्वामी शनि चौथे घर में बैठे हैं और पंचंम भाव में मंगल व केतु की युति है।
शुरुआती सप्ताह में आपकी रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ गलतफहमियां, नाराजगी बढ़ने के आसार हैं। हो सकता है पार्टनर इस समय आपको पूरा समय नहीं दे पाये, आपके लिये सलाह है कि किसी तरह से उन्हें परेशान करने की बजाय उनकी मजबूरी को समझेंगें तो रिश्ता बेहतर बनेगा।
विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन की बात करें तो अपने लाइफ पार्टनर की सलाह को अवश्य मानें उन्हें नजरंदाज न करें। करियर की बात करें तो व्यवसायी जातकों के लिये समय काफी लाभकारी है। आप अपने व्यवसाय को लेकर जो भी सोचते हैं उसे लागू करने का प्रयास करें यह आपके लिये काफी अच्छा रहेगा। नौकरी शुदा जातकों के लिये भी नवंबर का माह काफी अच्छा रहने के आसार हैं। विदेश में जॉब के इच्छुक जातकों को भी इस माह सफलता मिल सकती है।
फाइनेंस के मामले में आपकी राशि धन भाव के स्वामी शुक्र हैं जो कि धन भाव में ही हैं लेकिन वक्री होकर नीच सूर्य के साथ बैठे हैं। वहीं लाभ के स्वामी चंद्रमा हैं जो कि लाभ घर में ही बैठे हैं। पूर्वाध में खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन उतर्राध में सारी भरपाई होने की उम्मीद भी लगा सकते हैं। कुल मिलाकर नवंबर में धन की स्थिति अच्छी रहने के आसार हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में