राशिफल 25 मार्च: नवरात्र के पहले दिन मेष राशि को मिलेगा बिजनेस में लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल
बुधवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही कई शुभ योग लग रहे है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और बुधवार का दिन है । प्रतिपदा तिथि शाम 5 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही नवरात्र के पहले दिन माता दुर्गा के शैलपुत्री रूप की आराधना की जाती है। इसके अलावा सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग सुबह सूर्योंदय से भोर रात 04:19 तक रहेगा। शाम 4 बजकर 36 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा | ब्रह्मयोग कोई शांतिदायक कार्य करने और किसी का झगड़ा आदि सुलझाने के लिए उत्तम माना जाता है | इसके अलावा पूरा दिन पूरी रात पार कर अगली सुबह 7 बजकर 16 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा | रेवती नक्षत्र शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में आता है, जिसका अर्थ है- धनवान या धनी | अतः इस नक्षत्र को धन संपदा की प्राप्ति और सुखी जीवन के सा थ जोड़कर देखा जाता है | इस नक्षत्र के जातक तेजस्वी, सुंदर, चतुर और विद्वान होते हैं | इस नक्षत्र के दौरान विद्या का आरंभ, सम्मान प्राप्ति, गृह प्रवेश, विवाह आदि कार्य संपन्न किये जा सकते हैं | रेवती नक्षत्र का संबंध महुआ से है | जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपको किसी खास व्यक्ति से कुछ प्रेरणा मिलेगी ।आज नवरात्र के पहले दिन अगर आप अपने माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जायेंगे, तो आपका पूरा दिन अच्छा जायेगा। आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम बना रहेगा । आज आप दोस्तों से बिजनेस के लियेकुछ नये आइडिया लेंगे ।समाज में आपकी प्रतिष्ठा बनी बढ़ेगी । लोग आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी, रिश्ते और बेहतर होंगे । आज के दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें,तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे।
चैत्र नवरात्रि 2020: 25 मार्च से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
वृष राशि
आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे । आसपास धार्मिक कार्य होने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशिप करेंगे ।आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा ।कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा। आपकी क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे। आज आप परिवार के साथ देवी मां के मंदिर जायेंगे । माँ दुर्गा का आशीर्वाद लें, धन में वृद्धि होगी।
Vastu Tips: दक्षिण-पश्चिम दिशा में फैमिली फोटो लगाना होता है शुभ
अगलाी स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में