A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल मकर राशिफल 2018: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए क्‍या कहता है आपका भाग्‍य?

मकर राशिफल 2018: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए क्‍या कहता है आपका भाग्‍य?

Happy New Year 2018 मकर (capricorn) राशि का वार्षिक राशिफल: मकर (capricorn ) राशिफल वाले लोगों के लिए नए साल 2018 (Happy New Year 2018) इस वर्ष शनिदेव पूरे साल आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे।

education

कैसा रहेगा मकर राशिफल के जातको के लिए शिक्षा के क्षेत्र में
यह साल शानदार रहने वाला है । बैंकिग और कानून की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए साल 2018 अनुकूल रहेगा । इस साल शिक्षा के क्षेत्र में आपकी अधिक मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे । साल के अंत में घरेलू समस्या की वजह से आप अपने लक्ष्य से कुछ भटक भी सकते है, इसलिए लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही सही दिशा में मेहनत करें, तभी फायदा मिलेगा और सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे । इस साल आप नई चीज़ों को सीखने की उलझन में भी लगे रहेंगे। नित्य सुबह के समय गायत्री मंत्र का जाप आपके लिये लाभदायक सिद्ध होगा। 

मकर राशि वालों कुल मिलाके इस साल आपको अपने प्रयास, अपनी कोशिशें जारी रखनी होंगी। साल की शुरुआत में नौकरी में प्रमोशन के लिये थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं थोड़े अधिक प्रयासों से बिजनेस में लाभ मिलेगा। अंत तक आते  आते आपका लाभ भी बढ़ेगा। रिश्तों की बात करें तो सितम्बर के महीने के बाद समय आपके पक्ष में रहेगा।

सफलता की राह अपने आप चलकर आपके पास आय़ेगी। वहीं बिजनेस में व्यस्तता आपके स्वास्थ्य को थोड़ा गिरा सकती है। अनिद्रा की परेशानी हो सकती है। बात अगर बैंकिंग और लॉ से जुड़े छात्रों की करें, तो उन्हें इस नये साल में काफी लाभ मिलेगा। उचित मेहनत से परिणाम आपके पक्ष में होंगे, बाकी हमारी सब शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Latest Lifestyle News