A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल मकर राशिफल 2018: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए क्‍या कहता है आपका भाग्‍य?

मकर राशिफल 2018: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए क्‍या कहता है आपका भाग्‍य?

Happy New Year 2018 मकर (capricorn) राशि का वार्षिक राशिफल: मकर (capricorn ) राशिफल वाले लोगों के लिए नए साल 2018 (Happy New Year 2018) इस वर्ष शनिदेव पूरे साल आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे।

economic

मकर राशिफल के जातकों की आर्थिक स्थिति 2018

इस साल आपको कुछ लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी, लेकिन बिजनेस के विस्तार के लिए थोड़े अधिक प्रयास करने होंगे। बड़े लेवल की कम्पनियों के साथ हाथ मिलाने के लिये अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके रखें। और अगर किसी नये बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो शुभ मूहुर्त देखकर ही करें। बिजनेस में बढ़ोतरी के लिये दिमाग के साथ - साथ शरीर की मेहनत  भी जरूरत है। ज़मीन-ज़ायदाद से जुड़े मामलों में नये साल के दौरान कुछ बदलाव आ सकते हैं। साल के अंत में कोई बड़ा मुनाफा भी मिल सकता है |
 

Latest Lifestyle News