नई दिल्ली: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और गुरूवार का दिन है। आज आश्लेषा नक्षत्र है जो रात 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। आश्लेषा नक्षत्र का संबंध नागकेसर के पेड़ से है। लिहाज़ा आज के दिन नागकेसर के पेड़ की उपासना करनी चाहिए। वहीं कल कुशोत्पाटिनी अमावस्या है और ये अमावस्या क्यों खास है इसकी चर्चा आज हम करेंगे। साथ ही आपको बताएंगे विस्तार से कल कुशोत्पाटिनी अमावस्या है तो आज के दिन आपको क्या ज़रूरी काम करना है। आज आपको कुश के पास जाकर, हाथ जोड़कर कुश से प्रार्थना करनी चाहिए और उसे अपने घर आने के लिए आमंत्रण देना चाहिए। एक दिन पहले ऐसे ही कुश को निमंत्रण दिया जाता है। तो कुशोत्पाटिनी अमावस्या पर हम आगे विस्तार से बात करेंगे। और साथ ही बताएंगे आज के नक्षत्र व योग में क्या कुछ उपाय किए जा सकते हैं।
मेष राशि - आज आप के जीवन में कुछ नए बदलाव हो सकते हैं । आज कारोबार में वृद्धि हो सकती है । जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे । इससे आपके रिश्ते बेहतर बने रहेंगे । आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है । आज आप अपना ध्यान लक्ष्य की ओर बनाएं रखेंगे । आज किसी की मदद मिलने से आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं । सेहत के मामले में आप अच्छा महसूस करेंगे । संतान सुख की प्राप्ति होगी । जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आपके रिश्ते मजबूत होंगे ।
वृष राशि - आज आपके सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे । किसी नए बिजनेस में पैसा लगाने के बारे में आप सोच सकते है । आपके लिये बहुत-सी चीज़ें आज फायदेमंद होगी । इस राशि के विवाहितों के लिये आज का दिन बढ़िया है । आज आपको जीवनसाथी से पूरा सपोर्ट मिलेगा । अगर आप किसी मेडिकल कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही सफलता के रूप में मिलेगा । आज आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है । इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स मिलने से आपका बैंक बैलेंस मजबूत होगा । किसी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आप सभी कामों में सफल होंगे ।
Latest Lifestyle News