A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 16 सितंबर राशिफल: कर्क राशि वालों के रुके काम बनेंगे, जानिए बाकी राशियों का हाल

16 सितंबर राशिफल: कर्क राशि वालों के रुके काम बनेंगे, जानिए बाकी राशियों का हाल

आज आश्विन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि व सोमवार का दिन है। आज रेवती नक्षत्र है जो पूरा दिन पार करके आज देर रात 04 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। जानिए इंदु प्रकाश जी से सभी राशियों का हाल....

<p>horoscope 2019</p>- India TV Hindi horoscope 2019

आज आश्विन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि व सोमवार का दिन है। आज रेवती नक्षत्र है जो पूरा दिन पार करके आज देर रात 04 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। रेवती नक्षत्र के साथ-साथ आज वृद्धि योग भी है जो आज रात 10 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। आज द्वितीया श्राद्ध है। बीते रोज़ यानि 15 सितंबर को द्वितीया तिथि दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से शुरू हुई थी जो आज दोपहर 02 बजकर 36 मिनट रहेगी। लिहाज़ा कल भी द्वितीया श्राद्ध था और आज भी द्वितीया तिथि का ही श्राद्ध है, आज भी उन लोगों के लिए श्राद्ध कर्म किया जाएगा जिनकी मृत्यु किसी भी महीने के कृष्ण या शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हुई हो। श्राद्ध पक्ष के दौरान पिण्डदान व तर्पण का विशेष महत्व है। लिहाज़ा आज हम आपको पिण्डदान व तर्पण के महत्व व उसकी पूरी विधि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मेष राशि – आज आपको जरूरी काम में बड़े भाई-बहन से मदद मिलेगी| अगर आपका कपड़े का बिज़नेस है तो आपको फायदा होगा | जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करेंगे | समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा | इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है | शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा। आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा | आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और मजबूत होगा |आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। भगवान शिव को प्रणाम करें, कार्यों में सफलता मिलेगी | 

वृष राशि - आज आपकी खुशियों में इजाफा होगा | आपको अचानक किसी काम से मुनाफा हो सकता है। जिससे घर परिवार में आनंद कायम रहेगा। इस राशि के जिन लोगों का
इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस है, उनकी बिक्री बढ़ेगी | खेलकूद से जुड़े लोगों को भी लाभ के कई मौके मिलेंगे | दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेगी | माता-पिता को बच्चों से किसी
काम में सहयोग प्राप्त होगा | आज आपके घर पर कोई मेहमान आ सकता है | सेहत के मामले में आपका दिन बेहतर बना रहेगा | धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दें, जीवन में सुख की अनुभूति होगी | 

Latest Lifestyle News