A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 15 अक्टूबर राशिफल: बन रहे है कई शुभ योग, इन 5 राशियों को मिलेगा अचानक धन लाभ

15 अक्टूबर राशिफल: बन रहे है कई शुभ योग, इन 5 राशियों को मिलेगा अचानक धन लाभ

कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार का दिन है । द्वितीया तिथि सुबह 04 बजकर 21 मिनट से शुरू हो चुकी है।

Horoscope 15 october 2019- India TV Hindi Horoscope 15 october 2019

कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार का दिन है । द्वितीया तिथि  सुबह 04 बजकर 21 मिनट से शुरू हो चुकी है और पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। साथ ही अशून्य शयन द्वितीया व्रत है । चातुर्मास के दौरान पड़ने वाले हर महीने के कृष्ण पक्ष की द्वितीया को अशून्य शयन व्रत किया जाता है। 14 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा| आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से अश्विनी नक्षत्र को पहला नक्षत्र माना जाता है। साथ ही दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 16 अक्टूबर की दोपहर 02 बजकर 21 मिनट तक राज योग रहेगा। इस योग में किये गये सभी कार्य शुभ फल देते हैं।  जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन

मेष राशि
आज आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। उनके साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। पिता के सहयोग से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। आज आप कार्य स्थल पर खूब मेहनत करेंगे और आपको अपनी उपलब्धियों पर गर्व भी महसूस होगा। इस राशि के छात्रों को आज परिक्षा में बेहतर परिणाम हासिल होंगे। किसी नए विषय की पढ़ाई शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा है। आज सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

Karva Chauth 2019: करवा चौथ के लिए जरूरी है ये सामग्री और सोलह श्रृंगार, देख लें पूरी लिस्ट

वृष राशि
आज का दिन कार्यक्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला रहेगा। माता-पिता के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। कोर्ट-कचहरी के किसी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। इससे मन में प्रसन्नता भी बनी रहेगी। आज धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। किसी करीबी को आज आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी। बिजनेस पार्टनर के साथ मिल कर किए गए कामों से आपको फायदा होगा। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिये आज का दिन बेहतर रहेगा। जरुरतमंद को खाना खिलाएं, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।  

Kartik Maas 2019: कार्तिक मास में है तुलसी और स्नान का अधिक महत्व, रोजाना जलाएं शाम के वक्त घी का दीपक

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में

Latest Lifestyle News