horoscope 12 september
धनु राशि
आज आपका दिन सुनहरे पल लेकर आया है। आप जीवनसाथी को कोई अच्छा-सा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँगे, जिससे रिश्तों में मधुरता आयेगी।आप खुद को
दूसरों के सामने साबित करने में सफल होंगे। कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यवहारिक आईडिया आपके दिमाग में आयेंगे। बैक बाइटिंग करने वाले से दूरी बना कर रहें। खान-पान में तली-भूनी चीज ना लेना बेहतर होगा। अपने से बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लें, जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आयेगी।
मकर राशि
आज आपका दिन व्यस्तता में बीतेगा।कामकाज में ज्यादा मेहनत के बावजूद कुछ कम सफलता आपको मिल सकती है। व्यापार में लाभ का योग बन रहा है। दोस्तों से मदद मिल सकती है। किसी काम के लिए जितनी ज्यादा कोशिश करेंगे,आपको उतनी ही परेशानी महसूस हो सकती है। आपके काम कुछ समय के लिये अटक सकते हैं। ऑफिस में काम का लोड बढ़ सकता है। आज के दिन चिड़ियों को गेहूं का दलिया डालें, काम में आ रही रुकावटें दूर होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News