12 सितंबर राशिफल: बन रहा है खास योग, इन राशियों के बनेंगे बिगड़े हुए काम और इन्हें मिलेगा अपार धन
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है| जानें दैनिक राशिफल।
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है। इसके साथ ही धनिष्ठा नक्षत्र है जो शाम 04 बजकर 58 मिनट तक रहेगा तो वहीं सुकर्मा योग भी है। सुकर्मा योग आज शाम 07 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनन्त चतुर्दशी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग यायीजयद योग सूर्योदय से शाम 04:56 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। आप जिन कामों को करने का सोचेंगे, उसमें आपको उम्मीद से ज़्यादा फायदा हो सकता है। आप जिंदगी के
प्रति अपने नजरिये को सकारात्मक पाएंगे। चाहे वो आपके परिवार, काम या फिर प्रेम से संबंधित हो। इससे दूसरे लोग भी आपसे प्रभावित होंगे। लवमेट के लिए दिन अच्छा है। आज शाम में मूवी देखने जा सकते हैं । मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं, आपके सभी काम बनेंगे।
11 सितंबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
वृष राशि
आज भाग्य का आपको पूरा-पूरा साथ मिलेगा।ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे। आगे बढ़ने के लिए आप कुछ नया सीखेंगे। इस राशि के जो लोग सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें तरक्की के नये अवसर प्राप्त होंगे। आपको सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा, जो आपको सफलता के मार्ग पर एक कदम आगे बढ़ाएगा। बहते जल में काले तिल प्रवाहित करें, आपको सफलता जरुर हासिल होगी।
Vastu Tips: घर की दक्षिण दिशा में बाथरूम होने पर होता है दुर्भाग्य, जानिए शुभ दिशा
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में