कुंभ राशि
कुंभ राशि - आज किस्मत आपके साथ कदम मिलाकर चलेगी ।अगर नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो मुहूर्त देखर कर सकते हैं ।धन लाभ के साथ खुशियों का आगमन भी होगा ।विवाहितों के लिए आज का दिन अनुकूल है ।आपकी कोशिश और मेहनत कामयाब रहेगी ।मन में उत्सुकता बनी रहेगी। तरक्की के कई नए मौके मिलेंगे ।साथ काम करने वाले लोगों से सहयोग मिलेगा। आज सुबह उठकर अपने इष्टदेव को प्रणाम करें, बिजनेस में बढ़ोतरी होगी ।
मीन राशि - आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।परिवार में किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, ख़ुशी का माहौल बना रहेगा ।रूके हुए ज्यादातर काम पूरे होंगे ।आस-पास के लोगों से अच्छी सलाह मिल सकती है ।लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है ।छात्रों के लिये दिन अनुकुल है। किसी नए विषय पर काम शुरू कर सकते हैं ।आज अपने गुरू का आशीर्वाद लें, काम में सफलता हासिल होगी ।
Latest Lifestyle News