नई दिल्ली: आपकी राशि का भविष्य बताने के लिए.... आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और रविवार का दिन है। चूंकि आज द्वितीया तिथि सुबह 08 बजकर 27 मिनट तक ही है लिहाज़ा अब से कुछ ही देर में तृतीया तिथि का आरंभ हो जाएगा और भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया पर हरितालिका तीज का व्रत किया जाता है। ये व्रत खासतौर से विवाहित महिलाएं व कुंवारी कन्याएं माता पार्वती के उमा रूप के निमित्त करती हैं। निर्णयसिन्धु के पृष्ठ 133, व्रतराज के पृष्ठ 103 से 110 में और अहल्याकामधेनु के पृष्ठ 282 से 295 में इस हरितालिका व्रत का जिक्र मिलता है। हरितालिका व्रत का पूजन प्रदोष काल यानि सूर्यास्त के समय किया जाता है। पूजन की जानकारी भी विस्तार से आपको देते हैं।
मेष राशि - आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है| वहीं अगर आज कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं या किसी खास उद्देश्य से यात्रा करन जा रहे हैं तो घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ज़रूर लें, आपका काम सार्थक होगा। आज धन लाभ का योग भी बन रहा है। अगर किसी को उधार दिया पैसा लंबे समय से अटका है तो आज आपको अपना पैसा मिल सकता है। वहीं इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन बेहतर है। आज आपका मन पढ़ाई में लगेगा व कोई प्रोजेक्ट जो आप काफी समय से पूरा नहीं कर पा रहे थे आज उसे फाइनल करने में छात्रों को कामयाबी जरूर मिलेगी। आज के दिन शिव चालीसा का पाठ करें, आपका दिन बेहतर रहेगा |
वृष राशि - आज आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। और इसी ऊर्जा के चलते जो भी काम आप हाथ में लेंगे वो समय पर जरूर पूरा होगा। और इस बात को लेकर आपकी तारीफ भी होगी। इस राशि के इंजीनीयर्स आज अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। आज जीवन में तरक्की के कुछ मौके आपके सामने आएंगे, जिसमें आप अपने जीवनसाथी की सलाह जरूर लें, उनकी सलाह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। लवमेट की बात करें तो उनके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा| आज आप बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। आज शिवलिंग का दही से अभिषेक करें, आपके सारे काम पूरे होंगे |
Latest Lifestyle News