राशिफल 6 फरवरी: मेष राशि के जातको को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल
माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और गुरुवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज रात 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। उसके बाद त्रियोदशी तिथि लग जाएगी।
माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और गुरुवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज रात 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। उसके बाद त्रियोदशी तिथि लग जाएगी। रात 12 बजकर 58 मिनट पर सूर्यदेव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 19 फरवरी को, बुधवार पूरा दिन पूरी रात पार कर अगली भोर 5 बजकर 30 मिनट तक, यानी लगभग चौदह दिनों तक सूर्यदेव यहीं पर रहेंगे। वहीं रात 1 बजकर 21 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। आर्द्रा का अर्थ होता है- नमी। साथ ही आज विष्कुम्भ योग और स्थिर योग है। विष्कुम्भ योग आज रात 1 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। वहीं स्थिर योग आज रात 8 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर रात 1 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। ये योग रोग आदि से छुटकारा पाने के लिये बड़ा ही अच्छा समय है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई मित्र आपसे घर पर मिलने अचानक आ सकता है। आपका कोई जरुरी काम पूरा हो सकता है। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। आपका वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है। महिलाएं आज शॉपिंग करने जा सकती है। जरुरतमंद को पीला वस्त्र दान करें, रुके हुए काम पूरे होंगे।
फरवरी 2020 व्रत-त्योहार: इस माह एकादशी से लेकर महाशिवरात्रि, देखें पूरी लिस्ट
वृष राशि
आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। अगर आप आयात-निर्यात के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको लाभ होगा । आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा और उनके साथ घूमने भी जा सकते हैं। इस राशि के छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी को कुछ उपहार दें साथ ही उसकी भावनाओं की कद्र करें| आपके अंदर उत्साह बना रहेगा। गरीबों में खीर बाटें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
Vastu Tips: होटल में दक्षिण-पूर्व दिशा में बनवाएं किचन, होगा शुभ
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में