A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 9 अगस्त: शुक्रवार को मंगल का सिंह में गोचर, इन राशियों के लिए होगा शुभ तो इन्हें होगी हानि

राशिफल 9 अगस्त: शुक्रवार को मंगल का सिंह में गोचर, इन राशियों के लिए होगा शुभ तो इन्हें होगी हानि

जहां एक ओर गुरुवार को मंगल कर रहा है सिंह पर गोचर वहीं दूसरी ओर बन रहा है शुभ योग। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

Horoscope 9 august 2019

कुंभ राशि
आज खुशियां खुद चलकर आपके सामने आयेंगी। आपकी इनकम बढ़ने के योग बन रहे हैं। आपको किसी नये बिजनेस में साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है। आपको आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा। अगर आप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उससे आपको राहत मिलेगी। आईटी से जुड़े हैं, तो आपको बेहतर रोजगार का योग बन रहा है। जीवनसाथी के साथ पहले बिताए गए समय को याद करके आनंद की अनुभूति करेंगे। हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ायें, आपको हर चीज़ में फायदा मिलेगा।

मीन राशि
आज बिजनेस में फायदेमंद एग्रीमेंट होने की संभावना है। नौकरी के क्षेत्र में आप जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है। कई दिनों से घर में चल रही
समस्या आज सुलझ जाएगी। आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे। आप कोई पार्टटाइम काम शुरू कर सकते हैं। धैर्य और संयम बनाकर रखें। बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान की जरूरत है । अच्छे ट्यूटर की तलाश पूरी होगी । आपको किसी दोस्त का सहयोग भी मिल सकता है।  माथे पर हनुमान जी का टीका लगाकर बाहर निकलें, सारे काम अच्छे से पूरे होंगे।

Latest Lifestyle News