राशिफल 9 अगस्त: शुक्रवार को मंगल का सिंह में गोचर, इन राशियों के लिए होगा शुभ तो इन्हें होगी हानि
जहां एक ओर गुरुवार को मंगल कर रहा है सिंह पर गोचर वहीं दूसरी ओर बन रहा है शुभ योग। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
श्रावण शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। इसके साथ ही नवमी तिथि सुबह 10 बजे तक रहेगी इसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। आज अनुराधा नक्षत्र है जो रात 09 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। आज से मंगल ग्रह का सिंह राशि में गोचर हो गया है। हर राशि में मंगल लगभग 45 दिन तक संचरण करता है। और अब मंगल अपना राशि परिवर्तन करते हुए आज सुबह 4 बजकर 47 मिनट से सिंह राशि में गोचर कर चुका है। ऐसे में निश्चित ही मंगल के इस गोचर का प्रभाव सिंह राशि पर पड़ेगा। लेकिन सिर्फ सिंह राशि ही नहीं बल्कि मंगल के इस गोचर का कुछ ना कुछ प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी अवश्य पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर सारे काम बनाने वाले योग सर्वार्थसिद्धि योग आज ये योग रात 09:58 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन खास रहने वाला है। आपका सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। आपको किसी अपने का सपोर्ट मिलेगा। माता-पिता के साथ तीर्थस्थल पर जाने का योग बन रहा है। जो लोग ट्रेवलिंग का बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें आज उम्मीद से अधिक फायदा होगा। आप कोई नया वाहन खरीदने के लिये जीवनसाथी से सलाह ले सकते हैं। बच्चों को आज पढ़ाई में सतर्क रहने की जरूरत है, वरना गलती होने पर बड़ों से डांट सुनने को मिल सकती है। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगायें, दिन अनुकूल रहेगा।
9 अगस्त को मंगल कर रहा है सिंह राशि में प्रवेश, इन राशियों के जीवन पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
वृष राशि
आज का दिन शानदार रहने वाला है। पूरा दिन परिवार के साथ बीतेगा। घर में किसी दूर के रिश्तेदार के आने की संभावना बन रही है। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। जो शिक्षक हैं, उनके विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। वहीं जो लोग स्वीट्स का बिजनेस कर रहे हैं, उनकी शॉप पर आज कोई बड़ा व्यक्ति आ सकता है। बड़े भाई के सहयोग से घर के लिये टी.वी या ए.सी. खरीद सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में आपसी सहयोग से सब अच्छा होगा। आज कर्ज या उधार देने से बचें । बंदर को भिगोये हुए चने खिलायें, खुशियां बनी रहेगी।
Vastu Tips: घर पर कभी भी इस तरह न रखें झाड़ू, आ सकती है तंगी
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में