राशिफल 1 अगस्त: माह के पहले ही दिन लग रहें है कई शुभ योग, इन राशियों की किस्मत होगी बुलंदी पर
अगस्त माह के पहले ही दिन कई शुभ योग के साथ नक्षत्र बन रहे है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
राशिफल, अगस्त 1: श्रावण कृष्ण पक्ष की अमावस्या और गुरूवार का दिन है। अमावस्या तिथि बुधवार को सुबह 11 बजकर 59 मिनट से शुरू हुई थी और 1 अगस्त को सुबह 8 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। वहीं 8 बजकर 43 मिनट से श्रावण शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही गुरुवार को बेहद ही शुभ पुष्य नक्षत्र भी है जो दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं चूंकि गुरूवार के दिन पुष्य नक्षत्र है इसीलिए ये गुरू पुष्य नक्षत्र कहलाएगा। वही पुष्य नक्षत्र गुरूवार को होने से ये अमृत सिद्धि योग माना जाएगा। ये योग दोपहर 2 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि कि यायीजयद योग दोपहर पहले 11:12 से अगली सुबह सूर्योदय तक रहेगा। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग सूर्योदय से दोपहर 12:12 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज घर पर मित्र के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा | आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है | जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मिठास आयेगी | आज आप कुछ नया करने की सोच सकते हैं | इसमें आपको सफलता भी मिलेगी | अनुभवी व्यक्ति की राय आपको फायदा पहुंचा सकती है | आज अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे | आज शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा | सूर्यदेव को जल अर्पित करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे |
Vastu Tips: इस जगह पर रखें झरने या पानी का शो पीस, साथ ही जानें घर पर इसे रखने का कारण
वृष राशि
आज परिवार में मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी | इस राशि के व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा | सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी | माता-पिता की सलाह आपके लिए लाभदायक होगी | भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे | अगर किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह आज पूरा हो जाएगा | आपका स्वास्थ्य फिट एण्ड फाइन रहेगा | तला-भूना खाने से परहेज करें । किसी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा |
Vastu Tips: अपने घर पर न लगाएं इन जानवरों और पक्षियों की तस्वीरें, वर्ना होगा भारी नुकसान
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में