A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 13 अप्रैल राशिफल: शनिवार का राशिफल, इन राशियों को अचानक करना पड़ता सकता है आर्थिक स्थिति का सामना

13 अप्रैल राशिफल: शनिवार का राशिफल, इन राशियों को अचानक करना पड़ता सकता है आर्थिक स्थिति का सामना

आज चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। आज नवरात्र का आठवां दिन है। अष्टमी तिथि आज दोपहर पहले 11:42 पर ही समाप्त हो जायेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जायेगी जो कि कल सुबह 09:36 तक रहेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

Horoscope 13 april- India TV Hindi Horoscope 13 april

धर्म डेेस्क: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। आज नवरात्र का आठवां दिन है। अष्टमी तिथि आज दोपहर पहले 11:42 पर ही समाप्त हो जायेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जायेगी जो कि कल सुबह 09:36 तक रहेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन। 

मेष राशि
आज मित्रों के साथ आपका दिन अच्छा गुजरेगा। आप किसी एडवेंचर के लिये जा सकते हैं। आपके अंदर ताजगी बनी रहेगी। लक्ष्य के प्रति आपका दृढ संकल्प बना रहेगा। आप दूसरों को भी अपना काम बेहतर ढंग से पूरा करने का साहस देंगे। लोग आपसे कुछ नई बातें सीखने के लिये उत्सुक रहेंगे। फैशन डिजायनर्स के लिये अच्छा रहेगा। आपके काम को किसी समारोह में तारीफ मिल सकती है। छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क रहेंगे। आज के दिन मां दुर्गा को खीर-पूड़ी का भोग लगाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा। (Chaitra Navratri 2019: अष्टमी,रामनवमी और नवरात्र समापन की तिथि को लेकर है असमंजस, तो जानें किस दिन होगा कौन सा व्रत)
 
वृष राशि
आज महाअष्टमी और राम नवमी के दिन आपके सभी शुभ कार्य सफल होंगे। आपके बिजनेस की गति बनी रहेगी। आप अपनी ऊर्जा से निरस चीज़ में भी जान भरने की क्षमता रखेंगे। माता-पिता आपसे बेहद खुश होंगे। आशीर्वाद के रूप में आपको उनसे कोई गिफ्ट मिल सकता है। सिविल इंजिनियरिंग कर रहे छात्रों के लिये दिन अच्छा रहेगा। आपको किसी कम्पनी में नए काम के लिये अपॉइन्ट किया जा सकता है। बड़े-बुजुर्ग अपनी सेहत को लेकर बेफिक्र रहेंगे। श्री राम को फूलों से बनी माला अर्पित करें, जीवन में आपकी गति बनी रहेगी। (Ram Navami 2019: राम नवमी का व्रत करने से होगी मोक्ष की प्राप्ति, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि)

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News