A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 29 जनवरी राशिफल: मंगलवार को दिन भर रहेगा एक शुभ योग, शुक्र का होगा राशि परिवर्तन, मेष से मीन तक इन राशियों के लिए दिन शुभ

29 जनवरी राशिफल: मंगलवार को दिन भर रहेगा एक शुभ योग, शुक्र का होगा राशि परिवर्तन, मेष से मीन तक इन राशियों के लिए दिन शुभ

आज माघ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है | आज रात 11 बजकर 28 मिनट पर शुक्राचार्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 24 फरवरी की रात 10 बजकर 45 मिनट तक यहीं पर रहेंगे | इसके अलाला सारे काम बनाने वाले योग सर्वार्थ सिद्धि योग सूर्योदय से रात 02:27 तक रहेगा। जिससे आपको दोगुना फ4क पड़ेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

Horoscope 29 january 2019- India TV Hindi Horoscope 29 january 2019

धर्म डेस्क: आज माघ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है | आज रात 11 बजकर 28 मिनट पर शुक्राचार्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 24 फरवरी की रात 10 बजकर 45 मिनट तक यहीं पर रहेंगे | इसके अलाला सारे काम बनाने वाले योग सर्वार्थ सिद्धि योग सूर्योदय से रात 02:27 तक रहेगा। जिससे आपको दोगुना फर्क पड़ेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपके मन में शांति बनी रहेगी। आपको जीवन में उत्साह की कोई नयी किरण नजर आयेगी। ऑफिस जाते समय आपकी मुलाकात किसी दोस्त से हो सकती है | आज आपका समय अच्छा गुजरेगा। इस राशी के जो लोग टीचर हैं, उनको किसी खास काम की जिम्मेदारी मिल सकती है | स्टूडेंट्स किसी प्लेसमेंट के लिये फॉर्म भर सकते हैं। लम्बे समय से फँसा हुआ आपका पैसा आज वापस मिल सकता है। जिन लोगों को शुगर की समस्या रहती है, उनका शुगर आज कंट्रोल में रहेगा। माँ दुर्गा को लौंग अर्पित करें, उत्साह बना रहेगा। (29 जनवरी को शुक्र कर रहा है धनु राशि में प्रवेश, इन राशियों के दापत्यं जीवन और आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा प्रभाव)

वृष राशि
आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी । आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपकी सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। जो लोग नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, वो परिवार के सहयोग से काम आगे बढ़ा सकते हैं | छात्र एग्जाम के लिये नोट्स तैयार कर सकते हैं। आपको शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा। इस राशी के जो लोग अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, वो आज जा सकते हैं। युवाओं के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। शंकर जी का दूध से अभिषेक करें, आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। (साप्ताहिक राशिफल, 28 जनवरी से 3 फरवरी: इस सप्ताह इस राशि के जातकों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना)

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News