मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि दशमी और शुक्रवार का दिन है। दशमी तिथि सुबह 09 बजकर 02 तक ही रहेगी। उसके बाद एकादशी तिथि शुरू हो जायेगी और मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी व्रत करने का विधान है। वहीं सुबह 09 बजकर 03 मिनट पर एकादशी तिथि लग जाएगी, लिहाजा आज उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जायेगा। इसके साथ ही शाम 04 बजकर 41 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपकी किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी। आज जिस भी काम को करना चाहेंगे वो पूरा हो सकता है। आज आप अपनी ताकत और प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे। आज आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं। इस राशि वाले लोगों को आज परेशानियों से डटकर मुकाबला करने पर तरक्की के सारे दरवाजे खुले नजर आयेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा रहने वाला है| कारोबारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। दही और शक्कर खाकर घर से निकलें, दिन अच्छा जाएगा।
Vastu Tips: किचन में वॉटर प्यूरीफायर उत्तर दिशा में रखना होता है शुभ
वृष राशि
आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आज रूके हुए काम मित्र की मदद से पूरे हो सकते हैं। आज माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। आज आपको किसी अपने से खुशखबरी मिल सकती है। बेहतर होगा आज पैसों के मामले में उधार लेन-देन से बचें। वैसे रूके हुए पैसे आज वापस मिल सकते हैं। इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रुझान बना रहेगा। आज आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है। आपकी तीव्र बुद्धि के कारण आपको पुरुस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं। आज आपके घर किसी नए रिश्तेदार का आगमन हो सकता है। बच्चों को पेन गिफ्ट करें, सब अच्छा होगा।
सूर्य कर रहा है अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश, इन नाम के लोगों को होगी धनहानि
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News