21 नवंबर राशिफल: कन्या राशि के जातकों को मिलेगा विदेश जाने का मौका, जानें अन्य राशियों का हाल
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि नवमी और गुरूवार का दिन है । इसके साथ ही नवमी तिथि सुबह 11 बजकर 29 मिनट तक ही रहेगी।
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि नवमी और गुरूवार का दिन है । इसके साथ ही नवमी तिथि सुबह 11 बजकर 29 मिनट तक ही रहेगी। वहीं शाम 04 बजकर 14 मिनट तक वैधृति योग है। यह योग स्थिर कार्यों हेतु ठीक है परंतु यदि कोई भाग-दौड़ वाला कार्य अथवा यात्रा आदि करनी हो तो इस योग में नहीं करनी चाहिए । इसके अलावा पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र शाम 06 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आज मित्रों के साथ कुछ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। बेहतर होगा आज किसी अजनबी पर भरोसा न करें। व्यापारी वर्ग आज किसी को उधार देने से बचें। हालांकि किसी नये काम की शुरुआत आपको बड़ा मुनाफा दिला सकती है। आज माता-पिता के अनुमति के बिना कोई काम न करें। बाकी इस राशि के लवमेट को आज साथी से बहुत सारा प्यार मिलेगा। घर में छोटी-सी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, इससे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। आज आप विष्णु चालीसा का पाठ करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
Vastu Tips: किचन में पानी उत्तर-पूर्व दिशा में रखना होता है शुभ
वृष राशि
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज का दिन बिजनेसमैन के लिये भी फायदेमंद रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है। अगर किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं, तो सफलता मिलने सफलता मिलने की संभावना है| इस राशि के लोग आज जीवनसाथी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं । आज आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। इस राशि के लोग अपनी लाइफ में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे, जिससे भविष्य में सफलता आपके कदम चूमेगी । आज पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में आपके कुछ पैसे खर्च हो सकते हैं। लवमेट आज अपने साथी को कोई उपहार स्वरूप गिफ्ट करें, रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।
सूर्य कर रहा है अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश, इन नाम के लोगों को होगी धनहानि
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में