मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और मंगलवार का दिन है। सप्तमी तिथि दोपहर 02 बजकर 36 मिनट तक रहेगी उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। लिहाजा मंगलवार को श्री महाकाल भैरव अष्टमी मनायी जाएगी। माना जाता है कि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी को काल भैरव की उत्पत्ति हुई थी। इसके साथ ही मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानी कि यायीजयद योग रात 09:22 से सूर्योदय तक रहेगा। वहीं सारे काम बनाने वाले योग यानी कि सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से रात 09:22 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं।घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक बना रहेगा। आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान हो सकता है। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न हो सकते हैं।घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है। करियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही आपका सकारात्मक रवैय्या करियर में आपको बेहतरी दिलायेगा। अपने गुरु का आशीर्वाद लें, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
Vastu Tips: फर्नीचर के किनारे नुकीले होने से घर में आती है निगेटिविटी, पंचक नक्षत्रों के दौरान ना खरीदें लकड़ी
वृष राशि
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको किसी से कोई उपहार मिलेगा। इससे आपका मन खुश रहेगा। परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा। सेहत के लिहाज से आप चुस्त-दुरूस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे। साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे। बिजनेसमैन को बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी। गाय को रोटी खिलाएं, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।
Vastu Tips: हल्के फर्नीचर को पूर्व और भारी को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से बिजनेस में होता है फायदा
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News