राशिफल 16 जनवरी: कुंभ राशि के जातको की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य राशियों का हाल
माघ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और गुरूवार का दिन है। षष्ठी तिथि सुबह 9 बजकर 42 मिनट तक रहेगी।
माघ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और गुरूवार का दिन है। षष्ठी तिथि सुबह 9 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। उसके बाद सप्तमी तिथि शुरु हो जायेगी। वहीं देर रात 2 बजकर 31 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग रहेगा। रवि योग में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। साथ ही देर रात 2 बजकर 31 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। और गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र विषेश शुभ फल देता है। आकाशमंडल में 27 नक्षत्रो में से हस्त नक्षत्र तेरहवां नक्षत्र है| हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्रमा हैं। अतः हस्त नक्षत्र के दौरान चन्द्रदेव की उपासना की जाती है। साथ ही हस्त नक्षत्र में भगवान शंकर की भी पूजा की जाती है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा| ऑफिस के किसी सहकर्मी से मदद मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में तरक्की होनी तय है। इस राशि की महिलाएँ नए कपड़े या घर का कुछ समान खरीदने के लिए शॉपिंग पर जा सकती हैं। आज किसी दोस्तों की मदद से कोई जरूरी काम बन सकता है| कई तरह के रोचक विचार और योजनाएँ बन सकती है। आज के दिन यात्रा करते हुए समान या पैसो का ध्यान जरूर रखें रखें। श्री हरि विष्णु जी के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का 21 बार जाप करे। धन में वृद्धि होगी।
वृष राशि
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। अपने बिजनेस में नये प्रयोग करने में आप सफल होंगे। आज आप जो भी काम करनें की सोचेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। पहले किये गये कामों से भी आज बेहतर परिणाम प्राप्त होगा। अधिकारी वर्ग आपके काम की तारीफ करेंगे। पार्टनर के साथ आप थोड़े रोमांटिक हो सकते हैं और कहीं डिनर पर भी जा सकते है। प्रॉपर्टी से जुड़े के काम आज पूरे हो जाएंगे। भगवान विष्णु को पिला वस्त्र चढ़ायें, रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
वास्तु टिप्स: घर में नहीं बनावाना चाहिए बेसमेंट, पड़ता है नकारात्मक असर
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में