नई दिल्ली: आज पौष कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। आज सुबह 10 बजकर 07 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग और राज योग भी रहेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 49 मिनट तक आयुष्मान योग भी है। इसके अलावा आज सुबह 10 बजकर 07 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आपको बता दूं कि शुक्रवार के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र पड़ना बहुत ही शुभ संयोग होता है। चूंकि इस नक्षत्र का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्रवार का संबंध भी शुक्र ग्रह से है। अतः आज का दिन शुक्र ग्रह से जुड़े उपाय करने के लिये बहुत ही शुभ है। आज के दिन कौन-से खास उपाय करके आप अपने जीवन में शुक्र के शुभ फल सुनिश्चित कर सकते हैं, ये सब हम आपको बतायेंगे आज ठीक 8 बजे।
मेष राशि - आज माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं । घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। आपका मन खुश रहेगा । जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा । घर में किसी मित्र के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा । लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है। बड़ा ऑफर मिलने से आपको धन लाभ हो सकता है । आपकी सारी परेशानियों का समाधान आपको आसानी से मिल जायेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करें, धन लाभ होगा ।
वृष राशि - आज घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। किसी व्यावसायिक काम के लिये यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे । आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कुछ सुनहरे अवसर आपको मिलेंगे । सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी । गायत्री मंत्र का जप करें, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ।
Latest Lifestyle News