नई दिल्ली: आज पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है, लेकिन आपको बता दूं कि चतुर्दशी तिथि आज दोपहर 02:19 तक ही रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा लग जायेगी। अतः पौष पूर्णिमा का व्रत आज ही के दिन किया जायेगा, जबकि इस बार स्नान-दान की प्रक्रिया कल के दिन पुष्य नक्षत्र में की जायेगी। इसके अलावा आपको बता दूं कि आज रात 09 बजकर 06 मिनट पर बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 07 फरवरी की सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक यहीं पर रहेंगे । साथ ही एक महत्वपूर्ण बात और आपको बता दूं, कल के दिन खग्रास चंद्रग्रहण है। ये ग्रहण कल सुबह 09 बजकर 04 मिनट पर लगेगा। इसके अलावा ये ग्रहण कब तक चलेगा, इसका सूतक कितने बजे होगा और सूतक लगने से लेकर ग्रहण खत्म होने तक आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, साथ ही बुध के मकर राशि में प्रवेश से बाकी राशियों पर क्या प्रभाव होगा और उसके लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए।
मेष राशि - आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज कोई ऐसा काम आपके पास आएगा, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है । आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी । आपके रूके हुए काम मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं। कुछ लोग आपसे दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ा सकते हैं। जीवनसाथी आपकी कोई इच्छा पूरी कर सकते हैं। आपके आसपास के कुछ लोग आपसे मदद मांग सकते हैं। घर-परिवार का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। जरूरतमंद को भोजन कराएं, आर्थिक पक्ष बेहतर होगा।
वृष राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से आपको फायदा होगा। किसी अनुभवी की मदद से आपको धन लाभ होगा । आपको संतान सुख की प्राप्ति भी होगी। दिन आपके फेवर में होने के कारण आप खुश रहेंगे ।माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा । किसी तरह की सलाह के लिए कुछ लोग आपसे
कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। 'श्री गणेशाय नम:' मंत्र का 11 बार जप करें, लाभ के अनुकूल अवसर प्राप्त होंगे ।
Latest Lifestyle News