धर्म डेस्क: आज पौष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है। आज के दिन दोपहर 02 बजकर 12 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पार करके देर रात 03 बजकर 44 मिनट तक शुभ योग रहेगा। इस योग के दौरान किये गये सभी काम शुभ फलदायी होते हैं। इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। जो कि दोपहर 02:12 से सूर्योदय तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगायेंगे। शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है। आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी मांगलिक कार्य का हिस्सा बन सकते हैं। ऑफिस में काम समय पर खत्म करने पर सभी की वाहवाही मिलेगी| सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव ला सकते हैं। दोस्तों के साथ अच्छा समय बीत सकता है। कुछ खास लोगों से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं। कोई महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत हो सकती है। शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, रिश्ते मधुर होंगे। (Kumbh 2019: पहले शाही स्नान से शुरू हुआ कुंभ 2019, देखिए शानदार तस्वीरें )
वृष राशि
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। अपनी काबिलियत से सभी काम को आप सरलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। आपके दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। आप सेहतमंद बने रहेंगे। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। आप में आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी। आप अपने परिवार वालों के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बनायेंगे। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपके विचारों को महत्व दिया जायेगा। आपका कोई दोस्त किसी जरूरी काम के लिए मददगार होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। (Kumbh Mela 2019: कुंभ मेले में अगर खो जाएं आपका बच्चा, तो इनसे करें तुरंत संपर्क )
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News