आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और शनिवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल भोर 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वादशी अखण्ड द्वादशी के नाम से जाना जाता है।आज दोपहर 3 बजकर 24 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा उसके बाद साध्य योग लग जाएगा। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा उसके बाद कृतिका नक्षत्र लग जाएगा जो कि कल दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।
आज का शुभ मुहूर्त
द्वादशी तिथि- आज पूरा दिन और कल सुबह 4 बजकर 19 मिनट तक
सिद्ध योग- दोपहर 3 बजकर 24 मिनट तक
भरणी नक्षत्र- सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक
कृतिका नक्षत्र- दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक
वार्षिक राशिफल 2021: धन, नौकरी, कारोबार को लेकर 5 राशियों के लिए बेहतरीन रहेगा नया साल, जानें अन्य का हाल
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय- 07 बजकर 12 मिनट
सूर्यास्त का समय- शाम 05 बजकर 31 मिनट
चंद्रोदय का समय- दोपहर 02 बजकर 15 मिनट
चंद्रास्त का समय- 03 बजकर 36 मिनट, 27 दिसंबर
मिथुन वार्षिक राशिफल 2021: शब्दों का इस्तेमाल सोच समझकर करें, प्रेम संबंध में पड़े लोगों को सावाधान रहने की जरूरत
आज का राहुकाल
दिल्ली- सुबह 09:47 से दोपहर पहले 11:05 तक
मुबंई- सुबह 09:55 से दोपहर पहले 11:17 तक
चंड़ीगढ़- सुबह 09:51 से दोपहर पहले 11:07 तक
लखनऊ- सुबह 09:30 से सुबह 10:49 तक
भोपाल- सुबह 09:40 से दोपहर पहले 11:01 तक
कोलकाता- सुबह 08:56 से सुबह 10:17 तक
अहमदाबाद- सुबह 09:59 से दोपहर पहले 11:20 तक
चेन्नई-सुबह 09:19 से सुबह 10:44
Latest Lifestyle News