धर्म डेस्क: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। इसके साथ ही आज सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग और शाम 06 बजकर 56 मिनट तक आयुष्मान योग भी रहेगा। इसके अलावा आज नवरात्र का चौथा दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्माण्डा की उपासना की जायेगी। साथ ही आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है। इसके अलावा आज मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग यानि कि यायीजयद योग सूर्योदय से सुबह 10:18 तक रहेगा। वहीं सारे काम बनाने वाले योग यानि की सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 10:19 तक रहेगा।
नवरात्र के चौथे दिन एक साथ 4 योग लगने का असर हर राशि के जातकों पर शुभ पड़ेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आज आपका दिन।
मेष राशि
आज आपको तरक्की के नए रास्ते खुले नज़र आयेंगे।आज नवरात्र के चौथे दिन देवी कुष्मांडा आपके करियर की बेहतरी सुनिश्चित करेगी।कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात होने की संभावना बन रही है।लोग आपकी मदद के लिये तैयार रहेंगे। आज आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे।कुछ विचार आपको मुनाफा दिलाने में मदद करेंगे।आप माता-पिता के साथ देवी माँ के मंदिर जायेंगे।आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहेगा।देवी कुष्माण्डा को पुष्प अर्पित करें, काम में सफलता मिलेगी। (Chaitra Navratri 20189: नवरात्र में करें दिल्ली के इन फेमस दुर्गा मंदिरों के दर्शन, होगी हर मुराद पूरी)
वृष राशि
आज नवरात्र के शुभ अवसर पर देवी कुष्मांडा का आप पर आशीर्वाद बना रहेगा।इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उनको जीवन में खूब सफलता प्राप्त होगी।आपसी समझ आपके दाम्पत्य संबंधों को बेहतर बनायेगी।पारिवारिक जीवन आज हर तरह से मजबूत रहेगा।आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।सेहत के मामले में आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।आज घर पर किसी धार्मिक आयोजन की रुपरेखा निर्मित होगी।दोस्तों से अचानक मुलाकात हो सकती है। देवी माँ को लाल चुनरी चढ़ाएं, रिश्ते बेहतर होंगे। (Chaitra Navratri 2019: मां कुष्मांडा की पूर्ण आरती)
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News