8 जुलाई राशिफल: सोमवार को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के साथ बन रहे है 2 शुभ योग, इन 8 राशियों की चमक जाएगे किस्मत के सितारे
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के साथ सोमवार का दिन है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
धर्म डेस्क: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के साथ सोमवार का दिन है। इसके साथ ही शाम 6 बजकर 34 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र चलेगा। इस नक्षत्र में जन्में जातक भविष्य की योजना बनाने और रणनीति तैयार करने में माहिर होते हैं। अपने धन-वैभव और अधिकार का उपयोग करके दूसरों की भलाई करने से भी आप नहीं चूकते हैं । वहीं शाम 6 बजकर 34 मिनट तक रवि योग चलेगा । रवि योग बहुत ही शुभ माना जाता है । अतः रवि योग में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं । इसके अलावा मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग यानी कि यायीजयद योग सुबह 07:42 से अगली सुबह सूर्योदय तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है । आज कुछ नया करने का दिन है। आप किसी काम के बारे में नये सिरे से सोच सकते हैं । मार्केट में किसी तरह का निवेश करने जा रहे हैं, तो पूरी तरह से रिसर्च के बाद ही निवेश करें। इससे आपको फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। लंबे समय के बाद खुद को तरो-ताजा महसूस करेंगे । दूसरों का सहयोग करने पर आज सबके बीच आपकी छवी अच्छी बनी रहेगी। हर कोई आपसे प्रसन्न रहेगा। नीम के पेड़ में जल चढ़ाएं, सब कुछ बढ़िया रहेगा।
ये भी पढ़ें- जगन्नाथ मंदिर: अनोखा मंदिर जहां हवा के विपरीत लहराता है ध्वज, साथ ही गुंबद के ऊपर से नहीं उड़ते पक्षी
वृष राशि
आज आपका दिन पहले से बहुत अच्छा रहेगा। किसी जरुरी काम या मीटिंग की वजह से आपको ऑउट ऑफ स्टेशन या फिर विदेश यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। ऑफिस में आपको ज्यादा काम मिल सकता है, लेकिन आप समय रहते सब कुछ अच्छे से निपटा लेंगे। इस राशि के जो लोग स्टेशनरी का बिजनेस करते हैं, उनके लिये दिन ज्यादा लाभकारी रहेगा। आपको काम में ज्यादा तरक्की मिलेगी। पुराने दोस्त से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं। दोस्तों के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे। माता दुर्गा का ध्यान करें, आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी।
ये भी पढ़ें- सबसे अमीर होने बावजूद गरीब है तिरुपति बालाजी, जानें इसके पीछे की प्राचीन कथा
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में