A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 8 अप्रैल राशिफल: आज होगी मां चंद्रघंटा की पूजा, इन राशियों को मिलेगी हर काम में सफलता वहीं ये लोग रहें सतर्क

8 अप्रैल राशिफल: आज होगी मां चंद्रघंटा की पूजा, इन राशियों को मिलेगी हर काम में सफलता वहीं ये लोग रहें सतर्क

आज चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और सोमवार का दिन है। साथ ही आज रात 08 बजकर 10 मिनट तक प्रीति योग और आज सुबह 09 बजकर 43 मिनट से पूरा दिन पार करके कल सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक रवि योग भी रहेगा। इसके अलावा जैसा कि आप जानते हैं फिलहाल चैत्र नवरात्र चल रहे हैं। आज नवरात्र का तीसरा दिन है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि - वालों आज के दिन आप हर तरह से चिंतामुक्त रहेंगे। आपके सारे काम आसानी से हल हो जायेंगे। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आप अपने बच्चों के साथ शॉपिंग करने जायेंगे। आपको किसी चीज़ पर डिस्काउंट मिल सकता है। इस राशि के कॉमर्स की फील्ड से जुड़े छात्रों को कोई जॉब मिल सकती है। आज करेगी। आपको आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। जिनका खुद का शोरुम है, उनके लिये आज का दिन लाभदायक रहेगा। पूरे घर में धूप दिखाएं, आपको धन की प्राप्ति होगी। Blue, 1
 
मीन राशि - वालों आज आप अपने सोचे हुये कामों को जल्दी पूरा कर लेंगे। इस राशि के जो लोग अपना बिज़नेस करते हैं, उनके काम का विस्तार हो सकता है। आपको अपने माता-पिता से  काम में सहयोग मिलेगा। अगर कुछ दिनों से आपका कोई मित्र आपसे नाराज है, तो उसे मनाने के लिए आज का दिन बेहतर है। देवी मां के आशीर्वाद से आप इसमें सफल होंगे। इस राशि के जो छात्र पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, उनको आज कोई अच्छा मौका मिल सकता है। देवी माँ को नारियल अर्पित करें, रिश्तों में मिठास आयेगी। Orange, 5

Latest Lifestyle News