7 जुलाई राशिफल: बन रहा है शुभ योग, इन राशियों के मिलेगा विशेष लाभ
आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि, रविवार का दिन है । जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
धर्म डेस्क: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि, रविवार का दिन है। आज स्कन्द पंचमी है मां दुर्गा का पंचम रूप स्कन्दमाता के रूप में जाना जाता है, कुण्डलिनी जागरण के उद्देश्य से जो साधक दुर्गा मां की उपासना कर रहे हैं उनके लिए दुर्गा पूजा का यह दिन विशुद्ध चक्र की साधना का होता है। आज शाम 6 बजकर 32 मिनट तक व्यतिपात योग है , इस योग में किए जाने वाले कार्य से हानि होती है। अत: इस योग में कोई भी नया काम करने से बचना चाहिए| आज शाम 8 बजकर 14 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से पूर्वाफाल्गुनी ग्यारहवां नक्षत्र है। इस नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह चारपाई की आगे वाली दो टांगों को माना जाता है, तो आज स्कंद पंचमी, और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान विभिन्न राशि के लोगों को शुभ फलों की प्राप्ति और अशुभ फलों से बचाव के लिए कौन कौन से खास उपाय करने चाहिए। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग रात 08:14 से सूर्योदय तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
ये भी पढ़ें- जुलाई माह के व्रत-त्योहार: इस माह गुप्त नवरात्रि, जगन्नाथ यात्रा सहित पड़ रहे है ये पर्व
मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। घर में आपको सबका सहयोग मिलेगा। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आज आप हर काम को तुरंत और अच्छे से पूरा कर लेंगे। प्लान के साथ काम करने से सब कुछ अच्छा होगा। विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा हो सकता है। आपको किसी खोज में सफलता मिल सकती है। घर से बाहर निकलते समय इलायची के दाने जेब में रखें, दिन अनुकूल बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- सबसे अमीर होने बावजूद गरीब है तिरुपति बालाजी, जानें इसके पीछे की प्राचीन कथा
वृष राशि
आज का दिन आपके लिये बहुत से नये पल लेकर आया है। आपको करियर के मामले में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपके आस-पास का माहौल अच्छा बना रहेगा। आपको सबका सपोर्ट मिलेगा। लवमेट से आपको कोई मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामले आपके पक्ष में रहेंगे। दोस्तों से हर संभव मदद मिलेगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। छात्रों के मन में पढ़ाई को लेकर नई ऊर्जा आयेगी। मां लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करें, आपके घर की खुशहाली में वृद्धि होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में