A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 6 फरवरी: आज पड़ रहा है पंचक नक्षत्र, इन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा प्रभाव

राशिफल 6 फरवरी: आज पड़ रहा है पंचक नक्षत्र, इन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा प्रभाव

आज सुबह 09 बजकर 08 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र और राज योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 54 मिनट तक वरीयान योग भी रहेगा। इसके अलावा आज पंचक नक्षत्र भी हैं। पंचक नक्षत्र के दौरान किसी भी तरह का लकड़ी संबंधी कार्य करना निषिद्ध माना जाता है।

rashifal 2019

धनु राशि - आज नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन लाभकारी है । उन्हें काम से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी । सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे । आप कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे । आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा । जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम बनेगा, जिससे रिश्तों में मिठास आयेगी ।आपका दिन शानदार रहेगा ।  सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे । मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे । मंदिर में इत्र चढ़ाएं, आपके सभी काम बनेंगे । 

मकर राशि - आज आपको आर्थिक रूप से अपने सगे संबंधियों की मदद मिल सकती है । करियर में आपको अपने गुरु का सहयोग प्राप्त हो सकता है । अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको सुबह के समय टहलना चाहिए । इससे आप ताजगी से परिपूर्ण रहेंगे । आप नकारात्मक सोच रखकर स्वयं को थोड़ा उदास रख सकते हैं । परिवार वालों के साथ किसी टूर का प्लान बना सकते हैं । लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरुरत है । कामकाज की अधिकता आपके सेहत पर असर डाल सकती है । जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, आपके सभी कष्ट दूर होंगे ।

Latest Lifestyle News