नई दिल्ली: आज सुबह 09 बजकर 08 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र और राज योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 54 मिनट तक वरीयान योग भी रहेगा। इसके अलावा आज पंचक नक्षत्र भी हैं। पंचक नक्षत्र के दौरान किसी भी तरह का लकड़ी संबंधी कार्य करना निषिद्ध माना जाता है। इस दौरान किसी काम के लिये लकड़ी इकट्ठी भी नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा आपको बता दूं कि आज शाम 06 बजकर 48 मिनट पर सूर्यदेव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 19 फरवरी को रात 11 बजकर 18 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। अतः सूर्य के धनिष्ठा नक्षत्र में इस गोचर का विभिन्न नक्षत्र और नामाक्षर वाले लोगों पर क्या प्रभाव होगा और उसके लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए।
मेष राशि - आज आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं । घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा । जीवनसाथी के बीच सामंजस्य बना रहेगा ,आज आपका दिन अच्छा रहेगा । किसी मित्र के साथ मूवी देखने की प्लानिंग कर सकते हैं । लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है । आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है । कामकाज में आप बहुत बिजी हो सकते हैं । किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीद हो सकती है । सूर्यदेव को जल अर्पित करें, धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।
वृष राशि - आज घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी । विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे, इससे उन्हें सफलता मिलेगी । आप सुबह के समय वर्क आउट शुरू कर सकते हैं, जिससे आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे, आपका दिन फेवरेबल रहेगा । सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी । आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी । नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में लाभ मिलेगा । कार्यस्थल पर आपका कामकाज बहुत शानदार रहेगा । गायत्री मंत्र का जप करें, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा ।
Latest Lifestyle News