नई दिल्ली: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि और गुरुवार का दिन है । आज के दिन ओडिशा के पुरी में भगवान बलराम, श्री जगदीश और देवी सुभद्रा का रथोत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान अलग-अलग रथों में तीनों की मूर्तियां स्थापित करके बहुत ही भव्य तरीके से रथयात्रा निकाली जाती है। पुरी की यह रथ यात्रा सौहार्द्र, भाई-चारे और एकता का प्रतीक है। इस यात्रा में भाग लेने के लिये हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु देश के अलग-अलग कोनों से यहां आते हैं और भगवान के रथ को खींचकर सौभाग्य पाते हैं। कहते हैं जो भी व्यक्ति रथ यात्रा में शामिल होता है, उसे हर प्रकार की सुख-समृद्धि मिलती है। इसके साथ ही आज पुष्य नक्षत्र पूरा दिन पार करके तृतीया तिथि की रात 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगा । इस नक्षत्र के दौरान शुभ कार्य करने से सफलता मिलती है।
मेष राशि- आज घर में मित्र के आगमन से खुशी का माहौल होगा । आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मिठास आयेगी । आज आप कुछ नया करने की सोच सकते हैं । आपको काम में सक्सेस भी मिलेगी । आज किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात आपको फायदा पहुंचा सकती है । कार्यस्थल पर अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे । आज शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा । सूर्यदेव को जल अर्पित करें, लाभ के अवसर प्राप्त
होंगे ।
वृष राशि - आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ नए बदलाव आ सकते हैं । आज शाम को किसी फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाने का प्लान बना सकते हैं । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सामान्य है । पढ़ाई के प्रति आपकी रूचि थोड़ी कम हो सकती है । भाई-बहनों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे । बिल्डर्स के लिए आज का दिन अच्छा है । नये टेंडर से आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है । घर के आसपास किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी हो सकती है । पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी ।
Latest Lifestyle News