धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। साथ ही आज रात 12 बजकर 12 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र और आज दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक सौभाग्य योग भी रहेगा। इसके अलावा आपको बता दूं कि द्वादशी तिथि आज शाम 05:17 तक ही रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी। इसके साथ ही सभी काम बनाने वाले योग सर्वार्थ सिद्धि योग सूर्योदय से रात 12:12 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपके कुछ जरूरी काम पूरे होंगे। जो लोग थियेटर से जुड़े हैं, उन्हें किसी प्ले में अच्छा रोल करने का मौका मिलेगा। आपके करियर में तरक्की का सिलसिला जारी रहेगा। आपका भविष्य उज्ज्वल होगा। अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं, तो आज का दिन शुभ है। आपको सफलता जरूर मिलेगी। जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं, आज उनको बॉस से तारीफ मिलेगी । आप बच्चों के साथ शाम को कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। लक्ष्मी जी को फूल अर्पित करें, आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी।
ये भी पढ़ें- Vat Savitri Vrat 2019: वट सावित्री व्रत पर इस बार बन रहे है 4 दुर्लभ योग, जानें पूजन विधि और व्रत कथा
वृष राशि
आज पूरे दिन आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। आप परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, ऑफिस में आज उन्हें सहकर्मियों से पूरी मदद मिलेगी। आपको संतान सुख की प्राप्ति भी होगी। जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर रहेंगे। ऑफिस के किसी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी। ये यात्रा आपको आर्थिक लाभ भी देगी। हिस्ट्री स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। शिक्षकों का आपको पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। मंदिर में घी की डिब्बी दान करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें- Pradosh vrat: शुक्रवार को पड़ रहा है प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News