A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 30 नवंबर 2018 राशिफल: इन राशिवालों को अपने करीबी से मिल सकती है खुशखबरी, माथे पर लगाएं केसर का तिलक

30 नवंबर 2018 राशिफल: इन राशिवालों को अपने करीबी से मिल सकती है खुशखबरी, माथे पर लगाएं केसर का तिलक

आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। आज कालाष्टमी है। आज श्री महाकाल भैरव अष्टमी है। आज ही के दिन भैरव जी की उत्पत्ति मानी जाती है। आपको बता दूं कि काल भैरव भगवान शिव का ही एक रूप हैं।

horoscope 2018

धनु राशि - आज आपके मन में नए विचार उत्पन्न होंगे । आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ सकती है, जिसमें आप सफल होंगे । दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा।
आज आसपास के लोगों से तारीफ मिलेगी। आपको आर्थिक लाभ होगा । आज किसी नए कारोबार की रूपरेखा बना सकते हैं । आप अपने मन की बातें पार्टनर से शेयर कर सकते हैं । आपको माता-पिता से सुख मिलेगा । गाय को चारा खिलाएं, आपको लाभ के अवसर मिलेंगे ।

मकर राशि - आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा । किसी कंपनी से जॉब के लिये कॉल आ सकती है । आप किसी बात को लेकर बेचैन हो सकते हैं । आपका मन कहीं भटक सकता है। आपको बच्चों की देखभाल की भी जरूरत है। पड़ोसी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे  । किसी के
बारे में अपनी राय बनाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेना बेहतर होगा। शिवलिंग पर जल अर्पित करें, मन शांत रहेगा ।

Latest Lifestyle News