राशिफल 3 जुलाई : बुधवार का दिन इन राशियों के लिए होगा फायदे वाला, वहीं ये लोग रहें सावधान
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि बुधवार का दिन है। शाम 6 बजकर 36 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र चलेगा। इसके साथ ही धुव्र योग बन रहा है। जानें कैसा रहेगा आपका दिन।
धर्म डेस्क: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि बुधवार का दिन है। शाम 6 बजकर 36 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र चलेगा । आर्द्रा नक्षत्र में राहु के कुछ खास उपाय करने से आपकी आर्थिक समस्याएं कम होती हैं। इसके साथ ही द्वितीया तिथि की सुबह 4 बजकर 39 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र भी चलेगा । पुनर्वसु नक्षत्र का अर्थ है- पुन: सौभाग्यशाली होना । यह नक्षत्र सौभाग्य का सूचक है आज इसके अलावा आज 11 बजकर 42 मिनट तक ध्रुव योग चलेग । ध्रुव योग के दौरान किसी भी स्थिर कार्य जैसे किसी भवन या इमारत आदि का निर्माण करने से इस योग में सफलता मिलती है। लेकिन कोई भी अस्थिर कार्य जैसे कोई गाड़ी अथवा वाहन लेना इस योग में सही नहीं है । जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आ सकती हैं | आपको अपने किसी खास काम में मित्र की मदद मिलेगी, जिससे आपका काम सफल होगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे | आप अपने भविष्य के बारे में किसी से विचार-विमर्श कर सकते हैं | घर पर अचानक से कोई मेहमान आ सकता है | नौकरीपेशा लोगों के लिये लाभ की स्थिति बनेगी। सेहत के मामले में आप तंदरुस्त रहेंगे | आज दोस्तों के साथ समय अच्छा बीतेगा। आपको संतोष की भावना का अनुभव होगा | धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, सभी काम सफल होंगे |
ये भी पढ़ें- 3 जुलाई को एक साथ लग रहे है 2 दुर्लभ नक्षत्र, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर इच्छा पूरी
वृष राशि
आज आप किसी पुरानी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा | शादीशुदा लोगों का जीवन ठीक बना रहेगा | घर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है | आप उनके साथ घर पर लंच कर सकते हैं। ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा अधिक हो सकता है | किसी काम को करते समय आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए | आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा | आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है | मन्दिर में दूध का पैकेट दान करें, दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे |
ये भी पढ़ें- जुलाई माह के व्रत-त्योहार: इस माह गुप्त नवरात्रि, जगन्नाथ यात्रा सहित पड़ रहे है ये पर्व
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में