धर्म डेस्क: आज चैत्र कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। आज मधुकृष्ण त्रयोदशी है, लेकिन बता दूं कि त्रयोदशी तिथि आज सुबह 10:57 तक ही रहेगी। उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जायेगी और हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मास शिवरात्रि व्रत किया जाता है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा जाएगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप परिवार वालों के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे। आपको कुछ नए लोगों से जुड़ने का मौका मिल सकता है। साथ ही उनसे किसी विशेष काम में आपको मदद मिलने की संभावना है। आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे। अधिकारी वर्ग से आपका मेलजोल बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ बेहतर समय बीतेगा। मंदिर में साबुत मूंग की दाल दान करें, आपको लोगों से मदद मिलती रहेगी। (मासिक राशिफल: जानें अप्रैल माह आपकी किस्मत के सितारों के लिए अच्छा है या बुरा)
वृष राशि
आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। सेहत के मामले में आप खुद को फिट महसूस करेंगे। पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। आप उनके साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। इस राशि के मीडिया से जुड़े स्टूडेंट्स को अच्छे परिणाम हासिल होंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पलों को जीने का मौका मिलेगा। आपके अंदर उत्साह बना रहेगा। आज सामाजिक क्षेत्र में आपकी सराहना होगी। अपने पास हरे रंग का एक रुमाल रखें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। (साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 अप्रैल: इन राशि वालों के लिए यह सप्ताह है खास, आ सकते हैं शादी के लिए रिश्ते )
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News