A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 29 जुलाई राशिफल: मिथुन राशि वाले जातक को मिलेगा उनका पुराना प्यार, जानिए इन राशियों का हाल

29 जुलाई राशिफल: मिथुन राशि वाले जातक को मिलेगा उनका पुराना प्यार, जानिए इन राशियों का हाल

आज श्रावण कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और सोमवार का दिन है। आज सावन का दूसरा सोमवार है। साथ ही आज प्रदोष व्रत भी है। दरअसल, द्वादशी शाम 5 बजकर 9 मिनट तक है यानि शाम 5 बजकर 10 मिनट से त्रयोदशी तिथि का आगाज़ हो जाएगा जो कल दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगी।

<p>राशिफल</p>- India TV Hindi राशिफल

नई दिल्ली: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और सोमवार का दिन है। आज सावन का दूसरा सोमवार है। साथ ही आज प्रदोष व्रत भी है। दरअसल, द्वादशी शाम 5 बजकर 9 मिनट तक है यानि शाम 5 बजकर 10 मिनट से त्रयोदशी तिथि का आगाज़ हो जाएगा जो कल दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। और चूंकि प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल यानि कि शाम के समय होती है इसीलिए प्रदोष व्रत आज ही है। और सोमवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत सोम प्रदोष कहलाता है। जो शिव के निमित्त ही किया जाता है। ऐसे में आज का दिन शिव पूजा के लिए और भी खास हो गया है। साथ ही आज मृगशीर्ष नक्षत्र है। 27 नक्षत्रों में मृगशीर्ष पांचवां नक्षत्र है जिसका अर्थ होता है हिरण का सिर। ये नक्षत्र शाम 6 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। 

मेष राशि - आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आप किसी नए काम की प्लानिंग कर सकते हैं । परिवार के साथ खुशनुमा पल बितायेंगे । ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से कोई अच्छी सलाह मिल सकती है । पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है । आपके व्यवहार से कुछ लोग बेहद प्रभावित हो सकते हैं । किसी खास मामले में अनुभवी व्यक्ति से सलाह मिल सकती है । आपको अपने किसी कार्य में सफलता भी मिलेगी । पैसों की स्थिति में आप सुधार करने की कोशिश करेंगे । गाय को हरी घास खिलाएं, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे । 

वृष राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी । बचपन के किसी मित्र से आपकी मुलाकात होगी । दोस्त के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे । आपका मन प्रसन्न रहेगा । धैर्य पूर्वक किसी कार्य पर किया गया विचार बहुत फलदायी रहेगा । सोचे हुए कार्य पूरे होंगे । बिजनेस में कई नए मौके आपको मिलेंगे । अपने पार्टनर के साथ बेहतर पल बितायेंगे । साथ ही किसी रेस्टोरेंट में लंच करने भी जा सकते हैं । बहते जल में तिल प्रवाहित करें, सफलता आपके कदम चूमेगी ।

Latest Lifestyle News