धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है। साथ ही आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है। आपको बता दूं कि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र आज शाम 06 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से 25वां नक्षत्र है। इसके अलावा सारे काम बनाने वाले योग सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 06:58 से अगले दिन सूर्योदय तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप किसी नए काम की प्लानिंग करेंगे। परिवार के साथ खुशनुमा पल बितायेंगे। ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से कोई अच्छी सलाह मिलेगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात होने की संभावना है। आज आपके व्यवहार से कुछ लोग बेहद प्रभावित होंगे। किसी खास मामले में अनुभवी लोगों से कोई अच्छी राय मिलेगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। अपनी पैसों की स्थिति में आप और सुधार करने की कोशिश करेंगे । मंदिर में गुड़ दान करें, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे।
ये भी पढ़ें- जून माह के पहले दिन ही बुध कर रहा है मिथुन राशि पर प्रवेश, जानें 20 दिनों तक क्या होगा असर?
वृष राशि
आज ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा होगी। किसी सहपाठी से फोन पर बात हो सकती है। आप कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज धैर्य पूर्वक किया गया विचार बहुत फलदायी रहेगा। किसी मामले में आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। बिजनेस में आपको नए मौके मिलेंगे। आपको अचानक धन लाभ भी होगा। आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। पार्टनर के साथ बेहतर समय बीतेगा। किसी रेस्टोरेंट में लंच करने का प्लान बनायेंगे। मंदिर में मसूर की दाल दान करें, धन में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल 27 मई से 2 जून: महीने का अंतिम सप्ताह, इन राशियों की बदलने वाली है किस्मत
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News