नई दिल्ली: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और रविवार का दिन है। एकादशी तिथि कल यानि 27 जुलाई की शाम 7 बजकर 46 मिनट से शुरू हुई थी और आज शाम 6 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। आज कामिका अथवा कामदा एकादशी का व्रत है। मान्यता है इस एकादशी का उपवास करने से श्रेष्ठ संतान की प्राप्ति होती है। साथ ही आज रोहिणी नक्षत्र भी है जो शाम 7 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है। लिहाज़ा इस नक्षत्र में जन्मे जातकों पर चंद्रमा का प्रभाव ज्यादा रहता है। रोहिणी नक्षत्र के साथ ही आज ध्रुव योग भी है जो आज पूरा दिन और पूरी रात के बाद कल सुबह 4 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस योग में अगर किसी भी स्थिर कार्य जैसे किसी भवन या इमारत का निर्माण किया जाए तो सफलता हासिल होती है।
मेष राशि - आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अगर आप टीचिंग लाइन में अपने लिये कोई जॉब ढूंढ रहे हैं, तो आज किसी जगह से आपको बेहतर ऑफर मिल सकता है। छात्रों का दिन भी बहुत अच्छा रहेगा। अगर आप कोई परीक्षा देने जा रहे हैं, तो आपकी परीक्षा अच्छे से होगी। आप किसी नये कोर्स के बारे में भी विचार कर सकते हैं। आज आप किसी सीनियर के यहां लंच के लिये जा सकते हैं। वहां सबके साथ माहौल अच्छा रहेगा। आपको अपने दोस्तों का सहयोग मिलेगा। पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं, सब कुछ अच्छा रहेगा।
वृष राशि - आज ऑफिस में आपकी प्रगति का दिन है। आपका कोई काम बॉस को बहुत पसंद आ सकता है। ऑफिस में आपके इंक्रिमेंट की बात हो सकती है, जिससे आपको काफी खुशी होगी। अगर आप खुद का बिजनेस करते हैं, तो आपको कोई सामान लेने के लिये बाहर जाना पड़ सकता है। आपका काम सफल रहेगा। पहले किसी कार्य में निवेश किये गये पैसों से आज आपको लाभ मिल सकता है। आज अपने सारे काम निपटाकर घर-परिवार को भी समय देंगे। परिवार वाले आपसे खुश रहेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी खुशी बनी रहेगी।
Latest Lifestyle News