A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 24 नवंबर 2018 राशिफल: इन राशि के जातक के रूके हुए काम आज हो सकते हैं पूरे, शिव चालीसा का करें पाठ

24 नवंबर 2018 राशिफल: इन राशि के जातक के रूके हुए काम आज हो सकते हैं पूरे, शिव चालीसा का करें पाठ

आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है, लेकिन प्रतिपदा तिथि आज सुबह 09:09 तक ही रहेगी। उसके बाद द्वितीया तिथि लग जायेगी। आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की द्वितीया को अशून्य शयन द्वितीया व्रत किया जायेगा ।

<p>राशिफल 2018</p>- India TV Hindi राशिफल 2018

नई दिल्ली: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है, लेकिन प्रतिपदा तिथि आज सुबह 09:09 तक ही रहेगी। उसके बाद द्वितीया तिथि लग जायेगी। आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की द्वितीया को अशून्य शयन द्वितीया व्रत किया जायेगा । अशून्य शयन द्वितीया का अर्थ होता है कि अकेले न सोना पड़े। ये व्रत पुरुषों द्वारा किया जाता है। चूंकि जीवन में पति और पत्नी, दोनों को ही एक समान रूप से एक-दूसरे की जरूरत पड़ती है। इसलिए अपने रिश्ते की डोर को मजबूत रखने के लिये और अपने जीवनसाथी का साथ बनाये रखने के लिये पतियों के द्वारा ये व्रत किया जाता है। इस व्रत में मां लक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा का विधान है। 

मेष राशि - आज रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं । अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है । आज आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी। आज रचनात्मक कामों के लिहाज से समय अच्छा है। मन में कई नए विचार आ सकते हैं । किसी अनजान व्यक्ति के सहयोग से काम पूरा हो सकता है । कुछ लोगों का ध्यान आप पर रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें, जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे।

वृष राशि - आज आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे । पैसों से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें। तरक्की के नए अवसर मिलेंगे । जीवनसाथी की सलाह आपके लिये फायदेमंद रहेगी । इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा । आज शाम को कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी । मंदिर
में कपूर की डिब्बी दान करें, आपके सारे काम पूरे होंगे ।

Latest Lifestyle News