नई दिल्ली: आपकी राशि का भविष्य बताने के लिए आज आश्विन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और सोमवार का दिन है। आज नवमी तिथि यानि नौवें दिन का श्राद्ध किया जायेगा ।नवमी तिथि 22 सितम्बर की शाम 07 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर आज शाम 06 बजकर 37 मिनट तक रहेगी । नवमी तिथि का श्राद्ध 23 सितम्बर, सोमवार के दिन किया जायेगा । आज यानि नवमी तिथि को उनका श्राद्ध किया जायेगा, जिनका स्वर्गवास किसी भी महीने के कृष्ण या शुक्ल पक्ष की नवमी को हुआ हो । साथ ही सौभाग्यवती स्त्रियों, जिनकी मृत्यु उनके पति से पूर्व ही हो गई हो, उनका श्राद्ध कर्म भी आज किया जायेगा । इसके अलावा माता का श्राद्ध भी इसी दिन किया जाता है, जिसके चलते इसे मातृ नवमी भी कहते हैं । इस दिन श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और दाम्पत्य सुख मिलता है ।साथ ही आज यानि नवमी तिथि को पुनर्वसु नक्षत्र सुबह 11 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 24 सितम्बर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा ।
मेष राशि - आज किसी खास काम में भाई-बहन का सहयोग मिलेगा ।आप अपने परिवार वालों के साथ कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे ।आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा ।आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगी ।आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपका कॉन्टैक्ट होने की संभावना है ।आपके अधूरे काम पूरे होंगे ।इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है ।आप अपने व्यक्तित्व के दम पर कुछ लोगों को अपने फेवर में करने में सफल होंगे ।शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं, भाई-बहनों के साथ संबंध बेहतर होंगे ।
वृष राशि - आज आपका काम समय पर पूरा हो जायेगा ।धन में वृद्धि होगी ।आज कोई रिश्तेदार आपके घर पर आ सकता है ।बिजनेस पार्टनर के साथ मिल कर किए गए कामों से आपको फायदा होगा ।मित्र की अच्छी सलाह से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे ।बिजनेस संबंधी नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद रहेगी । नौकरीपेशा लोगों को कुछ बेहतर मौके मिलेंगे ।काम में नयापन आयेगा ।आज बच्चों के साथ किसी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी ।दाम्पत्य जीवन प्रेमपूर्वक व्यतीत होगा ।शिव जी को प्रणाम करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।
Latest Lifestyle News