A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 22 सितंबर राशिफल: मिथुन राशि वालें हो जाए सतर्क क्योंकि आपका अपना दे सकता है धोखा, जानिए बाकी राशियों का हाल

22 सितंबर राशिफल: मिथुन राशि वालें हो जाए सतर्क क्योंकि आपका अपना दे सकता है धोखा, जानिए बाकी राशियों का हाल

आज आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रविवार का दिन है । आज कालाष्टमी है और आज जीवित्पुत्रिका व्रत भी है। आज अष्टमी तिथि यानि आठवें दिन का श्राद्ध है ।अष्टमी तिथि 21 सितम्बर शाम 08:22 मिनट से शुरू होकर 22 सितम्बर की शाम 07:50 मिनट तक रहेगी ।

धनु राशि

धनु राशि - आज आपका दिन बेहतर रहेगा ।आपका बढ़ा हुआ मनोबल किसी जरूरी काम में आपको सफलता दिलायेगा ।माता-पिता के सहयोग से कारोबार के क्षेत्र में वृद्धि होगी |
आपकी आर्थिक स्थिति स्ट्राँग रहेगी ।आज आपको कुछ मनोरंजक कार्य करने का मौका मिल सकता है ।बच्चे आपके साथ कोई गेम खेलने की जिद कर सकते हैं । शिक्षा के क्षेत्र में आपको कामयाबी हासिल होगी ।लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे ।नए लोगों से मुलाकात लाभदायक रहेगी ।करियर में आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे ।काले कुत्ते
को रोटी खिलाएं, धन लाभ होंगे ।

मकर राशि - आज आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए ।किस्मत का साथ मिलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है ।आज ऑफिस में आपको ध्यान से काम करने की जरूरत है । आप किसी सामाजिक कार्य में अपना हाथ बंटा सकते हैं। उचित दिशा में मेहनत से आपको सफलता जरूर मिलेगी । इस राशि के छात्रों को कोई खुशखबरी मिल सकती है ।पढ़ाई के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है । आर्थिक रूप से किसी भी फैसले के लिये आपको बड़ा ही सतर्क रहकर काम करना चाहिए । अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी |

Latest Lifestyle News