21 सितंबर राशिफल: वृष राशि के जातकों को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानें बाकी राशियों का हाल
आश्विन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन है ।
आश्विन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन है । सप्तमी तिथि 20 सितम्बर की शाम 08:13 मिनट से शुरू हुई थी और आज यानि 21 सितम्बर की शाम 08:21 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही सभी काम बनाने वाला योग सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से दोपहर पहले 11:22 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका काम मन-मुताबिक होगा। मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी, जिससे आपको फायदा हो सकता है। किसी भी काम को करने में मन अधिक लगेगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आज खुद को शांत बनाये रखेंगे। कई तरह के अनुभव आपको मिल सकते हैं । कारोबार में सफलता मिल सकती है। रचनात्मक काम आपके दिमाग में आ सकता है। जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, खुशियाँ मिलाती रहेंगी।
Mahalaxmi Vrat 2019: 21 सितंबर को महालक्ष्मी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, सामग्री और पूजा विधि
वृष राशि
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा। इस राशि के इंजीनियर अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है। अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी| सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लें, काम में सफलता मिलेगी।
Vastu Tips: कमरे के अंदर नहीं बनवाना चाहिए अटैच बाथरूम, टाइल्स के लिए हमेशा लाइट कलर का करें उपयोग
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में