आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार का दिन है। साथ ही आज ज्येष्ठा नक्षत्र, शिव योग और सिद्ध योग भी है। आपको बता दूं कि ज्येष्ठा नक्षत्र आज रात 02 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। शिव योग आज दोपहर पहले 11 बजकर 29 मिनट तक रहेगा, उसके बाद आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। शिव योग और सिद्ध योग, दोनों ही शुभ योगों की श्रेणी में आते हैं। अतः आज के दिन शिव योग और सिद्ध योग के साथ ज्येष्ठा नक्षत्र के दौरान कौन-से खास उपाय करके आप लाभ पा सकते हैं, आज हम इसकी चर्चा करेंगे।
मेष राशि - आज आपका काम मन-मुताबिक पूरा होगा । मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी, जिससे आपको फायदा होगा । आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा । आज आपको काम के कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे । साथ ही कई तरह के अनुभव भी आपको मिलेंगे। बच्चों के दिमाग में कोई रचनात्मक कार्य आ सकता है। आप उस पर आगे काम करने की भी सोच सकते हैं। आपको कारोबार में सफलता मिलेगी। आप खुद को शांत बनाये रखने की कोशिश करेंगे । किसी जरूरी काम में परिवार वालों की मदद मिलेगी । शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, धन में बढ़ोतरी होगी ।
वृष राशि - आज आप परिवार वालों के साथ बेहतर समय बिताएंगे । जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, आज उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे । किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप मन में राहत महसूस करेंगे । आज कार्यक्षेत्र में हर तरह की चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम रहेंगे । आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा । आप करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे । आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा । आर्ट्स स्टूडेंट्स को करियर में सफलता मिलेगी । माता-पिता का आशीर्वाद लें, घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा ।
Latest Lifestyle News