धर्म डेस्क: आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के साथ मंगलवार का दिन है । इसके साथ ही 8 बजकर 14 मिनट तक मृगशीर्ष नक्षत्र रहेगा। इस नक्षत्र में जन्मे जातक पर मंगल, बुध और शुक्र का प्रभाव जीवनभर बना रहता है । साथ ही 2 बजकर 49 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा । इस योग में किए गए कार्य में वृद्धि ही होती है । इसके अलावा खण्डग्रास सूर्यग्रहण भी है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के अविवाहित लोगों को लव प्रपोजल मिल सकते हैं। आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं और बढ़ सकती है। कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको जल्द ही मिलेगी। आज आपको अपनी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। आपको कोई नया प्रोजेक्ट भी मिल सकता है, जिसे पूरा करने में आप सफल रहेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। सूर्यदेव को नमस्कार करें, आप जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे।
ये भी पढ़ें- 2 जुलाई को पड़ रहा है सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, बचने के लिए करें ये खास उपाय
वृष राशि
आज आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। आपको किसी घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है। वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है। किसी से बातचीत करते समय अपने शब्दों का ध्यान जरूर रखें। पारिवारिक विवादों से बचे रहें। बच्चे आज किसी पार्क में खेलने जा सकते हैं। आपको बच्चों की सेहत का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए। जरूरत से ज्यादा बाहर का खाना पेट संबंधी परेशानियां उत्पन्न कर सकता है। शिवलिंग पर जल अर्पित करें, आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे और आपके साथ सब अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें- Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण में शुभ काम करने से मिलेगा अशुभ फल, जानें सूतक लगते ही क्या करें क्या नहीं
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News