A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 18 सितंबर: बुधवार का दिन इन राशियों के लिए होगा अच्छा, वहीं ये 5 राशियां रहें सतर्क

राशिफल 18 सितंबर: बुधवार का दिन इन राशियों के लिए होगा अच्छा, वहीं ये 5 राशियां रहें सतर्क

आश्विन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन है। इसके साथ ही चतुर्थी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा।

horoscope 17 september 2019- India TV Hindi horoscope 17 september 2019

आश्विन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन है। इसके साथ ही चतुर्थी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा। यानि उन लोगों का श्राद्ध किया जाएगा, जिनका स्वर्गवास किसी भी महीने के कृष्ण व शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ हो। इसके साथ ही बुधवार को भरणी नक्षत्र भी है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।  

मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे| ऑफिस में आज आपको नयी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके बारे में आप सीनियर से विचार-विमर्श कर सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के लिए घर के सभी सदस्यों की राय जरुर लें। आज काम आपके मन मुताबिक पूरे होने पर जीवनसाथी आपसे खुश होगा। बिजनेस में भारी लाभ होने की उम्मीद है। सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। सूर्य देवता को जल अर्पित करें, आपके सारे काम सफल होंगे।

सूर्य कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, गोचर से आपकी राशि का होगा ये हाल

वृष राशि
आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। किसी जरुरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी। आज किसी ऐसे मित्र की मदद करेंगे, जो भविष्य में आपकी मदद कर सकता है। आपके बिजनेस पर विरोधियों की नजर रहेगी। सकारात्मक रहते हुए सतर्क रहें। कई दिनों से रूपये-पैसों में आ रही दिक्कतें खत्म होंगी। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। लवमेट के लिए आज का दिन बेहतरीन है, उन्हें ईयर रिंग गिफ्ट मिल सकते हैं, इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे। मंदिर में लाल चुनरी दान करें, काम में सफलता मिलेगी।

Vastu Tips: घर के वास्तु को करना है ठीक तो प्रवेश द्वार चौड़ा बनाएं, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में

Latest Lifestyle News