धर्म डेस्क: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। साथ ही सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक स्वाति नक्षत्र रहेगा, जबकि उसके बाद पूरा दिन पार करके कल सुबह 09 बजकर 59 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा और रात 11 बजकर 22 मिनट तक शिव योग भी रहेगा। इसके साथ द्वादशी तिथि दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक ही रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी और हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
खुद में बदलाव लाने के लिए आज का दिन अच्छा है। आपके व्यवहार से लोग काफी प्रभावित होंगे। इस राशि के अर्थशास्त्र से जुड़े स्टूडेंट्स को आज नौकरी संबंधित प्रस्ताव मिलने की संभावना है। आज भविष्य में पैसों को जमा करने का प्लान बनायेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी मूवी को देखने जायेंगे। बेरोजगार लोगों को आज रोजगार का अवसर मिलेगा। आपके दोस्ती के लिस्ट में बढ़ोतरी होगी। ऑफिस के काम से कहीं बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है। धन लाभ होने के पूरे चांस है। लक्ष्मी जी को प्रणाम करें, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
ये भी पढ़ें- 15 जून को सूर्य कर रहा मिथुन राशि में प्रवेश, इन 5 राशियों की जिंदगी में पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
वृष राशि
आज अचानक कहीं से धन लाभ होगा। इससे आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आपको पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी। आज किसी नये लोगों से दोस्ती के योग बन रहे है, जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पढ़ाई में मन लगेगा । नए कोर्स को ज्वाइन करने के लिए दिन शुभ है। सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के साथ धन लाभ होगा। लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है। मंदिर में घी की डिब्बी दान करें, धन में बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 जून: मिथुन राशि वालों को मिलेगा विशेष लाभ, वहीं ये 5 रशियां रहें बचकर
अगली स्लाइड में पढ़ और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News