धर्म डेस्क: आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, गुरुवार का दिन और स्वाति नक्षत्र है । आज से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत है। गणेश उत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक दस दिनों के लिए मनाया जाता है।
गुरुवार होने के साथ-साथ स्वाति नक्षत्र में एंद्र नाम क योग बन रहा है। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। कुछ राशियों का वैवाहिक जीवन में खुशियां आने के आसार है। वहीं कुछ राशियों के फंसे हुए काम पूरे होगे। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा| आज पूरा दिन तरोताजा महसूस करेंगे। किसी नये प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए दिन बहुत अच्छा है। आज आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। इस राशि के कला और साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर है। माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, धन में बढ़ोतरी होगी।
वृष राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आयेगा। किसी बड़े अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। लवमेट के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आने वाला है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। आज किसी पार्टी या आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। आज आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। गौरी-गणेश का आशीर्वाद लें, आपके सभी काम बनेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News