धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, सोमवार का दिन और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र है। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र आज दोपहर 02 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। साथ ही आपको बता दूं कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी को शुक्ला देवी के पूजन का विधान है। इसके साथ ही मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि सूर्योदय से रात 10:23 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज किसी खास काम में आपको फायदा मिल सकता है, जिससे आपको काफी राहत मिलेगी। माता-पिता के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होंगे। वो आपके कामों में आपकी मदद भी करेंगे। बिजनेस के मामलों में आज का दिन बेहतर रहेगा। सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। ऑफिस में आपको कुछ नए कामों की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपकी कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात हो सकती है। आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें, आपको फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- आज शाम सूर्य कर रहा है मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश, व, क, घ से लेकर इस नाम के लोग रहें सतर्क
वृष राशि
आज ऑफिस में सहकर्मी से बेहतर तालमेल बना रहेगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट के लिये आज का दिन शानदार रहेगा। आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा। परिवार में एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होगा। आज अध्यात्म की तरफ आपका रुझान रहेगा। आप जिस काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको कामयाबी मिलेगी। शिव चालीसा का पाठ करें, आपके सभी काम बनते नजर आयेंगे।
ये भी पढ़ें- चाहिए 11 दिन में धन-दौलत तो रविवार की रात सोने से पहले करें ये टोटका
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News