10 जुलाई राशिफल: चित्रा नक्षत्र के साथ बन रहा है शिव योग, इन राशियों की होगी मनचाही मुराद पूरी
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि बुधवार का दिन है। शाम 4 बजकर 22 मिनट तक चित्रा नक्षत्र चलेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
धर्म डेस्क: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि बुधवार का दिन है। शाम 4 बजकर 22 मिनट तक चित्रा नक्षत्र चलेगा। चित्रा का अर्थ दैदीप्यमान होता है। नक्षत्र क्रम में चित्रा नक्षत्र का14वां स्थान है । चित्रा नक्षत्र का स्वामी मंगल और राशि स्वामी बुध है। चित्रा नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक शारीरिक रूप से मनमोहक एवं सुन्दर आँखों वाला होता है।
बुधवार को सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक शिव योग चलेगा । शिव का अर्थ होता है शुभ । यह योग बहुत ही शुभदायक है । इस योग में प्रभु का नाम लेने से सफलता अवश्य मिलती है । इसकेो साथ ही बुधवार का दिन है । बुधवार का संबंध बुध ग्रह से है । श्री गणेश जी का ध्यान करने से सारी मनोकामनायें पूरी होती है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
ये भी पढ़ें- रोजाना इस तरह करें गायत्री मंत्र का जाप, होंगे ये 5 आश्चर्यजनक फायदे
मेष राशि
आज आपका काम मन-मुताबिक होगा। मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी, जिससे आपको फायदा हो सकता है। किसी भी काम को करने में मन अधिक लगेगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आज खुद को शांत बनाये रखेंगे। कई तरह के अनुभव आपको मिल सकते हैं। कोई रचनात्मक काम आपके दिमाग में आ सकता है। कारोबार में सफलता मिल सकती है। लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाएं, आपके धन में बढ़ोतरी होगी।
वृष राशि
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा। इस राशि के इंजीनीयर्स अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है। अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी। सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, काम में सफलता मिलेगी।
ये भी पढ़ें- जुलाई माह के व्रत-त्योहार: इस माह गुप्त नवरात्रि, जगन्नाथ यात्रा सहित पड़ रहे है ये पर्व
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में